देश-विदेशPosted at: जनवरी 05, 2025 Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर बड़ा हादसा! ट्रेनिंग के दौरान कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. बता दें कि हादसे के तुरंत बाद वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी और मेडिकल टीम पहुंची थी. भारतीय तटरक्षक के अधिकारियों ने बताया कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित ट्रेनिंग उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जमीन में टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार कोस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे.