न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास क्रैश कर गया है. इस फ्लाइट पर 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर मौजूद थे. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि अजरबैजान का प्लेन बाकू से ग्रोन्जी के जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे से ठीक पहले विमान ने अकातू एयरपोर्ट के चारों तरफ कई चक्कर लगाई थी. वहीं, हादसे में करीब 25 लोग बच गए हैं. जबकि 42 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
ज्यादातर अजरबैजानी और रूसी नागरिक
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रोन्जी रूस के चेचन्या इलाके में आता है. मगर कोहरे की वजह से विमान को कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट की तरफ घुमा दिया गया था. वहीं, हादसे का वीडियो वायरल होने पर कुछ लोग अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर दावा कर रहे हैं कि विमान में 105 यात्री थे. इनमें ज्यादातर अजरबैजानी और रूसी नागरिक थे.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस दुर्घटना के बाद अजरबैजान एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर जा रही J2-8243 फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अकातू से तीन किलोमीटर की दूरी पर प्लेन क्रैश कर गया. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कजाकिस्तान के 52 फायरफाइटर्स और 11 दमकल मौके पर पहुंची हैं और राहत का कार्य कर रही है.