न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले में तीन पर्यटक, तीन स्थानीय भी घायल हुए हैं. वहीं, कुछ कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं. घटना के बाद सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
खबर अपडेट की जा रही है...