न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आई है. मामला ट्रेन हादसा से जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार जिले के समीप पुल संख्या 136 के पास एक मालगाड़ी का 2 डिब्बा पटरी से उतर गया है. मगर खबर यह भी है कि इस घटना से किसी भी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है. वहीं घटना पर काबू भी पा लिया गया है.
जांच में जुटी रेलवे पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद कटिहार रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना पर काबू पा लिए हैं. इस घटना से किसी भी प्रकार की हताहत की खबर नहीं आई है. इस घटना को लेकर सीनियर डीसीएम ने बताया कि बेपटरी होने के दो से तीन घंटे के अंदर ही रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया गया है. हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच को लेकर टीम गठित की जाएगी. जिसके बाद घटना से जुड़ी हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी. जिसके बादफ़ ही इस बात की जानकारी मिल पाएगी कि मालगाड़ी का डिब्बा उतरा कैसे?
ये भी पढे: रतन टाटा ने देश के लिए काम किया, उनका निधन अपूरणीय क्षति : बाबूलाल मरांडी