न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पूरे देश में मकर संक्रांति पर्व को लेकर उत्साह का मौहाल है. बाजारों में मकर संक्रांति को लेकर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. पर्व से पहले बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही है. मकर संक्रांति का त्योहार 14 और 15 जनवरी दोनों दिन मनाए जाने की तैयारी है. क्या आप भी इस उलझन में है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को है या फिर 15 जनवरी को है. तो हम आपको बताएंगे. मकर संक्रांति कब है.. और मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त, पुण्य काल और महा पुण्य-काल के बारे में.. ताकि आप पूरे परिवार हर्षो–उल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मना सकें.
साल 2024 में मकर संक्रांति का त्यौहार 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी 2024 के दिन मनाया जायेगा. बता दें, मान्यता के अनुसार, जब सूर्य देव अपने पुत्र, शनिदेव के घर जाते है तो उस दिन मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है. दूसरी मान्यता यह भी है कि जब सूर्य उत्तरायण होता हुए मकर राशि मे प्रवेश करता है तब मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है. 15 जनवरी 2024 को भगवान सूर्य को प्रातः 8:42 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए दिनांक 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
माना जाता है कि इस दिन तिल का सेवन करना काफी शुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन सूर्य का मकर में प्रवेश होने से ही सारे शुभ काम शुरू हो जाते हैं. जैसे शादी विवाह, बच्चों का मुंडन सहित अन्य शुभ कार्य की शुरुआत हो जाती है. पौष पूर्णिमा के बाद दूसरा बड़ा स्नान पर्व मकर संक्रांति का माना जाता है. त्योहार को लेकर बाजार में एक माह पूर्व से ही तिलकुट की सोंधी खुशबू फैलने लगी थी.
शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति के दिन पुण्यकाल और महापुण्यकाल में स्नान-दान बेहद फलदायी माना जाता है. इस साल पुण्य काल मुहूर्त 15 जनवरी को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन शाम 5 बजकर 40 मिनट पर होगा. वहीं, महापुण्य काल दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शाम 6 बजे तक रहेगा.