न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक प्रमुख और खास त्योहार है, जिसे हर साल पौष माह में मनाया जाता हैं. यह पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के दिन मनाया जाता है और इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी, 2025 को पड़ेगी. यह दिन न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी खास हैं.
मकर संक्रांति के साथ ही ऋतु परिवर्तन की शुरुआत होती है और माना जाता है कि इस दिन से शीतकाल का समापन और गर्मी के मौसम की शुरुआत होती हैं. खासकर इस दिन के स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व हैं. जय जगहों पर इस दिन खिचड़ी बनाकर खाना और दान करना एक महत्वपूर्ण परंपरा बन चुकी है, जिससे इसे खिचड़ी पर्व भी कहा जाता हैं.
मकर संक्रांति के दिन पूजा का महत्व
मकर संक्रांति के दिन विशेष रूप से सूर्य देव की पूजा की जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस पर्व को लेकर एक और मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य या शनि की स्थिति खराब हो तो इस दिन विशेष पूजा से इन ग्रहों के दोषों को दूर किया जा सकता हैं.
मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी, 2025 को मनाया जाएगा. सके अनुसार, इस दिन सूर्य देव सुबह 8:41 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे. पूजा का पुण्यकाल सुबह 9:03 बजे से लेकर शाम 5:46 बजे तक रहेगा जबकि महापुण्य काल का समय 9:03 बजे से लेकर 10:48 बजे तक रहेगा.
मकर संक्रांति पर क्या करें?
इस दिन का महत्व सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है बल्कि दान और अन्य धार्मिक कार्य भी इस दिन को खास बनाते हैं. मकर संक्रांति पर इन कार्यों को करना शुभ माना जाता है:
- प्रात: स्नान के बाद लोटे में लाल फूल और अक्षत डालकर सूर्य को अर्घ्य दें.
- सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें और गीता या श्रीमद्भागवद का पाठ करें.
- नए अन्न, तिल, कम्बल और घी का दान करें. इससे पुण्य की प्राप्ति होती हैं.
- इस दिन खिचड़ी का भोजन करें और भगवान को समर्पित करके उनका प्रसाद ग्रहण करें.
- संध्या समय में अन्न का सेवन न करें.
- किसी गरीब को तिल और बर्तन का दान करें.
दान का विशेष महत्व
मकर संक्रांति पर दान का विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते है और शनि देव पर उनका प्रभाव पड़ता हैं. जो लोग शनि से प्रभावित होते हैं. उनके लिए यह दिन विशेष रूप से शुभ होता हैं. इस दिन गुड़, रेवड़ी, खिचड़ी, बाजरा, मूंगफली, कपड़े और कंबल जैसे दान करने से शुभ फल पप्राप्त होते हैं. विशेष रूप से खिचड़ी का दान अधिक महत्व रखता है क्योंकि यह बाजरा, मूंग, उड़द और चावल से बनाई जाती हैं.
अगर आप इस साल मकर संक्रांति पर सही मुहूर्त मं पूजा और दान करेंगे तो निश्चित ही इसका शुभ असर आपके जीवन में दिखाई देगा. तो इस खास दिन को सही तरीके से मनाएं और अपने जीवन को बेहतर बनाएं.