न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग के डीसीडीसी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने केंद्रीय प्रायोजित योजना पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण 100 MT एवं 500 MT गोदाम निर्माण, पंचायत भवन में एक कमरा उपलब्ध कराने, मत्स्यजीव सहयोग समिति लिमिटेड के गठन करने, दूध उत्पादक सहयोग समितियां की गठन करने, सभी लैंपस को पीएम किसान समृद्धि के रूप में विकसित करने, नेशनल कोऑपरेटिव डाटाबेस में प्रविष्ट, लैंपस में प्राग केंद्र का संचालन से संबंधित एवं पीएम जन औषधि केंद्र के संचालन से संबंधित विस्तृत विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गया.
केंद्रीय प्रायोजित योजना पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण के तहत जिले के 44 लैंपस को हार्डवेयर उपलब्ध कराया गया है. एवं हार्डवेयर इंस्टॉल्ड कर दिया गया. साथ ही सभी 44 लैंपस जिससे E-Pacs के रूप में विकसित करते हुए कैश बुक अपडेट किया जाना है. वर्तमान में 27 कैम्पस को बैलेंस शीट तैयार कर दिया गया है. वहीं उपायुक्त ने बचे हुए लैम्पस का भी ससमय बैलेंस शीट तैयार कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिले के सभी 95 लैंपस की क्रियाशील से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं जो लैंपस क्रियाशील नहीं है, वहां नए अध्यक्ष सचिव का चुनाव कर क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया. मत्स्यजीवी सहयोग समितियां की गठन हेतु जिला मत्स्य पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिले के बड़े जलाशय में मत्स्य पालन करने वाले समिति की निबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की गठन हेतु भी समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस से अंतर विश्लेषण के आधार पर नयी बहुउद्देश्यीय पैक्स या प्राथमिक डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना के लिए कार्य योजना तैयार करें. निबंधक सहयोग समितियां, झारखंड के सहयोग से नयी प्राथमिक सहकारी समितियों के पंजीकरण का कार्य सुनिश्चित करें. लैंपस में प्रज्ञा केंद्र का संचालन के संबंध में उपायुक्त महोदय ने कहा कि जो क्रियाशील लैंपस वहां यथाशीघ्र प्रज्ञा केंद्र संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने जिले में गोदाम की समीक्षा 100 MT एवं 2 लैम्पस का 500 MT क्षमता वाला गोदाम निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात कहीं. साथ ही जो पुराने गोदाम है उसके स्थान पर नई गोदाम बनाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने लैंप्स में पीएम जन औषधि केंद्र के संचालन के संबंध कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.