न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने में टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की की है. इस कारण से हर क्षेत्र में तेजी से उन्नति हुई है. कई काम काफी आसान हो गए है. आप घर बैठे बैठे कही भी कुछ भी काम कर सकते है या करवा सकते है. यह इंसान की जिंदगी को आसान और तेज बनाने के लिए काफी फायदेमंद है. लेकिन यह टेक्नोलॉजी किसी भी इंसान के जिंदगी के बर्बादी का कारण भी बन सकता है. बीते कुछ दिनों में साइबर ठगी के काफी मामले सामने आ रहे है. कई लोग इसका शिकार हो रहे है. ऐसे में एक ऐसा ठगी का मामला सामने आ रहा है जिसे सुनने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
बीते कुछ दिनों से मेट्रोमोनियल साइट पर लोगों से ठगी के काफी मामले सामने आ रहे है. ऐसे में कई लोग मेट्रोमोनियल साइट पर अनो अकाउंट बनाते है और दूसरों से दोस्ती करते है. इसके बाद उनके साथ ठगी करने के कांड को अंजाम देते है. इसमें ऐसा जरूरी नहीं है की केवल लेक ही इस घटना को अंजाम देते है. कई बार को लड़कियां भी ऐसी ठगी को अंजाम देते है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना से मेट्रोमोनियल साइट पर ठगी करने का मामला सामने आ रहा है. यहां एक लड़केने मेट्रोमोनियल साइट पर अपना अकाउंट बनाया और एक लड़की से दोस्ती की और कुछ दोनों बाद उसे ठगी का शिकार बना लिया.
कैसे की ठगी?
मिली जानकारी के अनुसार, मेट्रोमोनियल साइट पर ठग ने एक लड़की से दोस्ती की. इसके बाद उसने उससे 2.40 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इसके बाद ठगी का शिकार हुई महिला ने साइबर थाने में इस मामले पर केस दर्ज करवाया. आपको बता दे की ठगी का शिकार होने वाली युवती बख्तियारपुर की रहने वाली है. उसने बताया कि मेट्रोमोनियल साइट पर वह एक लड़के के संपर्क में आई थी. उसे बात करते करते उन दोनों के बीच दोस्ती काफी बढ़ गई. वह दोनों व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से एक दूसरे से बाते करते थे. जब युवती उसे नार्मल कॉल करने कहती थी, तब वह टाल देता था. वह कहता था कि वह मालदीव में नौकरी करता है. इस कारण से वह नॉर्मल कॉल नहीं कर पाता था.
युवक ने दी जान से मारने की धमकी
ठगी का शिकार हुई युवती कहती है कि कुछ दोनों बात करने के बाद उसने बताया कि उसके भाई का देहांत हो चुका है. उसने इस घटना की तस्वीरें भी भेजी थी. इसके बाद उसने युवती से पैसे की मदद करने को कहा. युवती ने पहले 2 लाख रुपए और इसके बाद 40 हजार रुपए उसे भेजे थे. वह युवक यही नहीं रुका उसने और भी पैसे मांगने शुरू कर दिए. जब युवती ने उसका विरोध किया तब उसने उसे जान से मार देने की धमकी दी. इसके बाद उस युवक ने अपना नंबर बंद कर दिया.