न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. एक युवक ने तीसरी बार शादी का सपना देखा था, लेकिन शादी के आठवें ही दिन उसकी दुनिया टूट गई. यह कहानी है रामू शर्मा की, जिनकी पत्नी शादी के बाद रास्ते में ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, और पति को बेसहारा छोड़ दिया.
रामू की शादी 2 दिसंबर को हुई थी. वह अपनी बारात लेकर बड़ी धूमधाम से अपनी दुल्हन मिनी कुमारी को लेकर घर लौट रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी जमुई के महाराजगंज के पास पहुंची, पत्नी ने अचानक मेकअप का सामान लाने की मांग की. रामू अपनी पत्नी की बात मानते हुए गाड़ी में उसे छोड़कर बाजार चला गया. जब वह सामान लेकर लौटा, तो वह देख कर दंग रह गया कि उसकी पत्नी गाड़ी में नहीं थी. उसने पत्नी को कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. परेशान होकर, उसने घटना की जानकारी उसके मायके वालों को दी और फिर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मिनी का कोई सुराग नहीं मिला है.
यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह रामू की तीसरी शादी थी. इससे पहले, उसकी पहली शादी 2022 में एक लड़की से हुई थी, लेकिन वह शादी महज दो महीने में टूट गई. फिर 2023 में दूसरी शादी हुई, जो डेढ़ महीने में ही खत्म हो गई. अब, तीसरी शादी में भी उसे उसी दर्दनाक धोखे का सामना करना पड़ा.रामू, जो मजदूरी का काम करता है, अब अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए पुलिस के पास जा पहुंचा है. इस पूरी घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है, और लोग सोच में पड़ गए हैं कि क्या वाकई प्यार और शादी में इतनी निष्ठा होती है?