झारखंडPosted at: जून 09, 2024 मनोहरपुरः भीषण सड़क हादसे में युवक के पेट में जा घुसा लोहे का रोड
राजकुमार/ न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मणिपुर में शनिवार की देर शाम करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. हादसा इतना भीषण था कि युवक के पेट पर लोहे का रोड जा घुसा है. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल युवक का नाम आलोक महतो है बताय जा रहा है कि वह अपने बाइक से घर जा रहा था इसी बीच मणिपुर गांव के पास एक ऑटो से उसकी जबरदस्त सीधी टक्कर हुई. इससे उसके पेट पर ऑटो का एक रोड पेट में जा घुसा. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के लिए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस मामने की जांच में जुटी है.