झारखंड » सिमडेगाPosted at: नवम्बर 13, 2024 सिमडेगा में शांति पूर्ण मतदान संपन्न, लौट रहे पोलिंग पार्टी
डीसी एसपी ने मतदान प्रतिशत बढ़ने पर किया मतदताओं किया का धन्यवाद
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ कुमार के द्वारा मतदान समाप्ति के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया. उन्होने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में 68.66 मतदान प्रतिशत फीसदी रहा, जो पिछली लोकसभा चुनाव से 4% बड़ी है. पोलिंग पार्टियों द्वारा सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराकर रिसीविंग सेंटर पहुंच रहे, मध्य रात्रि एवं रिसीव करने की कार्रवाई लगभग पूर्ण कर ली जाएगी. कल दिनांक 14 नवंबर 2024 को दोनों सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में स्क्रुटनी का कार्य किया जाएगा. उपायुक्त ने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ने पर मतदाता का धन्यवाद किया.
वहीं एसपी सौरभ ने शांति पूर्ण मतदान संपन्न होने का सारा श्रेय ड्यूटी में तैनात 4000 जवानों को दी है. एसपी ने बताए कि आज धरती से आकाश तक पुलिस चौकस रही. पोलिंग पार्टी को सुरक्षित लाने का काम चल रहा है. उन्होंने मतदान में सहयोग देने पर जिले वासियों का धन्यवाद किया.