न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. जुकरबर्ग की संपत्ति 200 अरब डॉलर को पार कर गई है. ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की सूची के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग से आगे सिर्फ अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और एलवीएमएच के चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. जुकरबर्ग की कुल संपत्ति अब 201 अरब डॉलर है. इसके साथ ही जुकरबर्ग दुनिया के सबसे अमीर लोगों के एलीट क्लब में फिर से शामिल हो गए हैं. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 211 अरब डॉलर है. एलवीएमएच के चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 207 अरब डॉलर है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कुल संपत्ति 272 अरब डॉलर है.
जुकरबर्ग की ज्यादातर संपत्ति मेटा में उनकी हिस्सेदारी से आती है. जुकरबर्ग के पास कंपनी के 13 फीसदी शेयर हैं. यानी करीब 345.5 मिलियन शेयर. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 73.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जनवरी 2024 से मेटा के शेयरों में लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो $560 प्रति शेयर से अधिक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. जुकरबर्ग की वापसी वास्तव में ध्यान देने योग्य है क्योंकि 2022 में उन्हें जो झटके लगे थे, उन्हें देखते हुए यह एक बड़ी वापसी है. मेटावर्स में उनके निवेश के कारण उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई थी और उन्हें $100 बिलियन से अधिक का नुकसान हुआ था.