न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: 7 मार्च को बहरागोड़ा में नौवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा. 20 गरीब कन्याओं का धूमधाम से विवाह सम्पन्न होगा. विगत 8 वर्षों में बहरागोड़ा में 8 सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो चुका है जिसमें 2 सौ से अधिक गरीब कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है जिनमें आधे से अधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज की कन्यायें हैं. बहरागोड़ा स्थित अपने आवासीय परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि आर्थिक अभाव एवं कठिनाईयों कें कारण अनेक माता-पिता को अपने सुपुत्रियों के विवाह कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सामूहिक विवाह समारोह में हजारों अतिथिओं की उपस्थिति में अलग-अलग मंडपों वैदिक रीति से पंडित वर-कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराते हैं. कन्या को दैनंदिन उपयोग की वस्तुयें भेंट की जाएगी. विवाह के पूर्व वर-कन्या का रजिस्ट्री मैरेज कराया जाएगा. दूल्हा विवाह मंडप में किसी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करने, घरेलु हिंसा न करने तथा पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प भी लेता है.
इस सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए 25 हजार अतिथिओं को निमंत्रण दिए जाएंगे. डॉ गोस्वामी ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह बहरागोड़ा में समरस समाज विकसित करने का एक सामाजिक आंदोलन का रुप ले चुका है. जहाँ जाति के दायरे से ऊपर उठकर बहरागोड़ा का सम्पूर्ण समाज बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए विवाह मंडप पहुँचते हैं. सम्पूर्ण समारोह पॉलिथिन एवं प्लास्टिकमुक्त होगा. बैठक को भाजपा जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव, सुमन कल्याण मंडल, अर्धेन्दु प्रहराज, मनोज गिरि, कुमार गौरव पुष्टि,श्रीबत्स घोष, विभाष दास, गौरीशंकर महतो, देवाशीष दास, देबु दे, काजल महाकुड़, बीणा पात्र, अर्चना माईती, आशीष महापात्र, विश्वनाथ सोरेन, रतन लाल राऊत, मनोज बासुरी, दुर्गापद गिरि तथा कमलकांत सिंह ने किया.
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया. अतिथिओं ने विगत 8 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह अनुष्ठान जैसे पुनीत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डॉ गोस्वामी का सरहना किया. वक्ताओं ने कहा गरीब कन्याओं के माता- पिता को डॉक्टर गोस्वामी से बड़ी उम्मीदें रहती है कि उनकी बेटियों के विवाह में वे चाचा व मामा बनकर खड़े रहेंगे. बैठक में विशेष रुप से भक्तिश्री पांडा,अपूर्व सुंदर दास, अर्चना माइति, शुकुंतला महतो, सनत भगत, पंचानन मुंडा, कमलेश साव, उकील घोष, रोहित कुईला, महादेव बैठा, कवींद्र नाथ कुंडू, डोली मुर्मू, प्रीतिका महापात्र, शालिनी कर, मंजुला पोलार्ई, प्रबोध साव, मुना पाल,ब्रजेश मिश्रा,घनों मिश्र, पार्थों सारथी जाना, मंजुला पलाई, दीपांकर साव, पिकलू घोष, राजीव भूईं, हेमकांत भुइंया,देबू सीट, शिवू संतरा, यादव पात्र, ननि गोपाल साव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.