न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में आग लग गई. इस घटना से पूरे इलाके में हडकंप मच गया हैं. अब ये आग कैसे लगी, इसके पीछे का कारन क्या है इन सबके बारे में फिलाहल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं.
जानकारी के अनुसार, नोएडा फेस-2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में सोमवार को आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद फायर विभाग को इस घटना की सूचना दी गई और दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल इस हादसे में किसी के जनहानि की सूचना नहीं मिली हैं.