प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बरवाडीह में पहले दिन की मैट्रिक उर्दू विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. प्रखंड में कुल पांच परीक्षा केंद्रों में से केवल राजकीय प्लस टू हाई स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई, जहां 170 में से 168 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा राजमेदनी रॉय इंटर कॉलेज और राजकीय प्लस टू हाई स्कूल में हुई, जिसमें एचएमबी मातृ भाषा से एक छात्र और राजकीय प्लस टू हाई स्कूल से एक छात्र ने परीक्षा दी.
परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज और अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सेंटर सुपरीटेंडेंट सुनीता खालको, स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई.