क्राइमPosted at: जुलाई 23, 2024 भूत के नाम से डराकर मौलवी युवती के साथ करने लगा गलत काम, कहा तुम्हारे पेट में..
लड़की अपना पेट दर्द ठीक करवाने गई थी मौलवी के पास
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अपनी बेटी को लेकर एक महिला मौलवी के पास पहुंची. दरअसल युवती के पेट में दर्द हो रहा था. मौलवी ने कहा कि पेट में शैतान है, दर्द का कारण यही है. रात को उसे झाड़ फूंक के लिए बुलाया गया. लेकिन वहीं लड़की के पेट दर्द को ठीक करने के लिए मौलवी ने अपनी सारी हदें पार कर दी. महिला और बेटी को भूत प्रेत के नाम पर भी डराया. कपड़े उतार कर उसके साथ गंदे काम करने लगे. यह घटना कहीं और की नहीं बल्कि झारखंड के देवघर जिले की है. मधुपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने मौलवी पर दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है. खबरों से पता चला कि पेट दर्द की शिकायत लेकर मां अपने बेटी को लेकर अनवर नाम के मौलाना के पास गई फिर मौलाना ने शनिवार रात को बुलाया और कहा कि बेटी के पेट में शैतान आ गया है. रात में बेटी के साथ मां पहुंची, और झाड़फूंक के लिए अंदर लेकर चला गया. मां से कहा कि अगर लड़की चिल्लाए भी तो अंदर मत आना. फिर एकांत अंधेरे जहर पर लेजाकर मौलवी ने युवती के शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगा, विरोध करने पर युवती को जमीन पर गिराकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. हल्ला करने पर बी मौलवी ने अपना हरकत से बाज नहीं आया. फिर युवती ने किसी तरह धक्का मार कर वहां से निकली और परिजन को सारी बात से अवगत कराया. उसके बाद पीड़िता के परिजन ने थाने में जाकर मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन मे जुटी हुई है.