Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:22 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
झारखंड » कोडरमा


मायुमं प्रेरणा शाखा ने भालोठिया स्कूल में डॉक्टर नरेश पंडित के द्वारा किया स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ देश का निर्माण कर सकता है:- डॉक्टर नरेश पंडित
मायुमं प्रेरणा शाखा ने भालोठिया स्कूल में डॉक्टर नरेश पंडित के द्वारा किया स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

झुमरी तिलैया/डेस्क: झारखंड प्रांत मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना दिवस के अवसर पर झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा ने 9 पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में 9 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम के सातवें दिन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल जी के सम्मान में स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम के तहत भालोठिया विद्यालय में डॉक्टर नरेश पंडित (चाइल्ड स्पेशलिस्ट)द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में करीब 150 बच्चों ने अपनी जांच करवाई. डॉ. नरेश पंडित जो एक अनुभवी चिकित्सक है उन्होंने बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की जिसमें वजन, लंबाई ,आंखों की जांच ,दांतों की जांच और अन्य बुनियादी स्वास्थ्य मापदंड शामिल थे. शिविर के दौरान बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक खान-पान और जीवन शैली से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए. शिविर में बच्चों के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया और डॉक्टर से अपने बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न सवाल पूछे. मौके पर डॉक्टर नरेश पंडित ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ देश का निर्माण कर सकता है. 

 

उन्होंने प्रेरणा शाखा की इस कार्य की सरहाना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर बच्चों के समग्र विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि यह काफी नहीं की शरीर में रोग या दुर्बलता का अभाव हो तो ही उसे स्वस्थ शरीर कहा जा सकता है बल्कि स्वास्थ्य शारीरिक ,मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक आरोग्य की अवस्था को माना जाता है. अध्यक्ष सारिका लड्ढा एवं सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि यह तथ्य जगजाहिर है कि स्वास्थ्य किसी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानकों में से एक है. प्रेरणा शाखा द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर आयोजन करने का प्रमुख उद्देश्य उन समुदायों को स्वास्थ्य सेवाएं  पहुंचाने में मदद करना है जो नियमित स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा नहीं करवा पाते या उनकी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं.स्वास्थ्य शिविर से न केवल बीमारियों के निदान और उपचार में सहायक होते हैं बल्कि यह स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और एक स्वस्थ देश के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 

 

शाखा के द्वारा डॉक्टर नरेश पंडित जी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया तथा शाखा की सदस्यों ने इस शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टर नरेश पंडित को धन्यवाद किया और कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर के द्वारा न केवल बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के प्रति भी जागरूक किया. इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सदस्य नीतू अग्रवाल, मीना हिसारिया एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

 

 
अधिक खबरें
कोडरमा - झुमरी तिलैया समेत कई इलाकों में भरा बारिश का पानी, बढ़ा डेंगू मलेरिया का खतरा
सितम्बर 03, 2024 | 03 Sep 2024 | 9:12 PM

कोडरमा मलेरिया और डेंगू को लेकर कोडरमा स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में दिख रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा हैं . कोडरमा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज ने बताया कि मलेरिया और डेंगू से बचाव हेतु घर-घर सर्वे किया जा रहा हैं और लोगों से बरसात के जमा पानी को डिस्ट्रॉय करने की सलाह दी जा रही हैं

कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, अधिकारियों ने दिया निपटारे का निर्देश
सितम्बर 03, 2024 | 03 Sep 2024 | 8:01 PM

कोडरमा पुलिस की ओर से आज जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां लोगों की समस्याएं सुनी गई और उसके समाधान की पहल की गई. आपराधिक और विवादित मामलों के निपटारे को लेकर आज कोडरमा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सतगावां के राजघटी में दर्जन भर से ज्यादा लोग बीमार
सितम्बर 02, 2024 | 02 Sep 2024 | 8:47 PM

सतगावां प्रखंड के बासोडीह पंचायत के दलित गांव राजघटी में डायरिया फैलने से 2 दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं.इसमें आधा दर्जन का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है

गैस लीकेज से आगलगी में 5 हज़ार नगद सहित हज़ारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक
सितम्बर 02, 2024 | 02 Sep 2024 | 8:16 AM

सतगावां थाना क्षेत्र के टेहरो पंचायत अंतर्गत हलकुशा में एक जर्ज़र ईट घर में भीषण आग लगने से लगभग हज़ारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया बताया जाता है

सतगावां के चार पंचायतों में पानी के सप्लाई 10 दिनों से बंद
सितम्बर 02, 2024 | 02 Sep 2024 | 8:11 PM

सतगावां प्रखण्ड के बासोडीह पंचायत,समलडीह पंचायत,शिवपुर पंचायत और टेहरो पंचायत में संविदा कर्मचारियों ने मानदेय नही मिलने के कारण पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है