न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: झारखंड विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की बुढ़मू इकाई की बैठक शनिवार को प्रखंड परिसर के सामने आयोजित की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संघ की प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता देवी शामिल हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा मानदेय 1500 है और झारखंड सरकार बगैर काम किए महिलाओं को 2500 दे रही है. इस दौरान सरकार से मांग किया गया कि हमारा मानदेय बढ़ाया जाय, हमें 12 माह का मानदेय दिया जाय, हमारे लिए स्थायी नियमावली बनाया जाए, हमारा न्यूनतम वेतनमान लागू किया जाए, नियमावली लागू होने से पहले 60 साल उम्र की बाध्यता समाप्त किया जाए, 5 लाख तक निःशुल्क बीमा किया जाए सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाय. मालती देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन बसंती देवी और धन्यवाद ज्ञापन सुधा देवी ने किया. मौके पर दीपा देवी, हीरामुनी देवी, पुनम देवी, सुषमा देवी, पालको देवी, बुधनी देवी, प्रतिमा देवी, मीना देवी, मंजू देवी सहित अन्य मौजूद थे.