Monday, Apr 7 2025 | Time 07:18 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


रामनवमी को लेकर एसडीओ कार्यालय में रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ हुई बैठक, शांति व्यवस्था पर विशेष जोर

रामनवमी को लेकर एसडीओ कार्यालय में रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ हुई बैठक, शांति व्यवस्था पर विशेष जोर

न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: रामनवमी को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी ने की. इस दौरान रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रशासन ने रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से निकालने की अपील की. एसडीओ ने निर्देश दिया कि आपत्तिजनक गानों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. जुलूस में उपयोग होने वाले गानों को केवल पेनड्राइव के माध्यम से चलाया जाएगा, ताकि उन्हें पूर्व अनुमोदन के आधार पर नियंत्रित किया जा सके. रामनवमी के दिन जुलूस दोपहर 3 बजे से पहले हर हाल में प्रारंभ हो, इस पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही बिजली तारों से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए झंडों का आकार छोटा रखने और स्टील पाइप वाले झंडों के उपयोग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया.

 

 

शराब के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई. साथ ही मेडिकल सुविधा के तहत जुलूस मार्ग पर एम्बुलेंस तैनात रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.प्रशासन और रामनवमी समिति ने सामंजस्य बनाकर पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया.


 

बैठक में एसडीपीओ बैजू उराँव, डीएसपी रणवीर सिंह, सीओ इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी विनोद पासवान, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद के सिटी मैनेजर, रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी विकास साहू सहित सभी अखाड़ा समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
अधिक खबरें
सिमडेगा के हनुमान वाटिका में मना श्रीराम जन्मोत्सव, जय श्रीराम के लगे जयकारे
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 2:18 PM

सिमडेगा सदर थाना परिसर स्थित हनुमान वाटिका में आज श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया. श्रीराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम ठीक 12 बजे हुआ. इस दौरान अयोध्या के रामलला प्रतिमा के स्वरूप तस्वीर की विधिवत आरती उतारी गई और श्रीराम के जयकारे लगाए गए.

सिमडेगा में रामनवमी पर्व पर झांकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 2:08 PM

रामनवमी महोत्सव के मौके पर सिमडेगा में देर रात झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. रामनवमी को लेकर पूरा जिला ही प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है. राममय हुए सिमडेगा में इस बार रामनवमी के एक दिन पूर्व शनिवार की देर रात नारी शक्ति के कई स्वरूप एक साथ देखने को मिले.

चैत्र नवरात्र की महाष्टमी पर श्री देवी गुड़ी में हुआ माता जागरण, मंत्रमुग्ध होकर लोग झूमे भजनों में
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 9:17 AM

चैती नवरात्र के दौरान मां अम्बे की भक्ति में पुरा सिमडेगा सराबोर है. शहर के श्री देवी गुडी चैती दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा आयोजन के 27 वर्ष पूर्ण होने पर महाअष्टमी की रात माता जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें भक्तजन माता की भक्ति में रात भर झुमते रहे. श्री देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा समिति सलडेगा द्वारा 27 वां साल पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

रामनवमी पर देवी पूजा कर सुहागिनों ने की अखंड सौभाग्य की कामना
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 9:15 AM

चैत्र नवरात्र के महानवमी पर रविवार को सिमडेगा में सुहागिन महिलाओं ने अहले सुबह से देवी मंडप पंहुच मातारानी की अराधना की. नवरात्र में महानवमी का खास महत्व होता है. मां सिद्धिदात्री स्वरूपा देवी का पूजन अखंड सौभाग्य के साथ साथ सुख शांति प्रदान करती है.

आंगनबाड़ी में जमीन में बैठकर डीसी ने जांचा बच्चों के विकास का स्तर
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 4:19 PM

डीसी अजय कुमार सिंह, डीडीसी और अन्य अधिकारियों के साथ आज सिमडेगा के सुदूर बांसजोर प्रखंड का दौरा किए. यहां उन्होंने योजनाओं की जांच के साथ आंगनबाडी और सरकारी स्कूल जाकर बच्चों के साथ मिलकर उनके शिक्षा के स्तर की जायजा लिए.