गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बराय के प्रवासी मजदूर रामप्रसाद मंडल ने सरकार से गुहार लगाई हैं. रामप्रसाद पिछले तीन वर्षों से एक ही कम्पनी में कार्यरत है और वह अपने 5 परिवार के साथ मुम्बई में रह रहा हैं. रामप्रसाद मुम्बई में विरार वेस्ट आरनाला में किसी निजी कम्पनी में मछुवारे का काम करता हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर सरकार से गुहार लगाया हैं. रामप्रसाद ने कहा "4 लाख 20 हज़ार रुपये प्रति वर्ष मजदूरी के तौर पर कार्यरत हूं. उन्होंने कहा दो वर्षों का बकाया राशि भी नहीं दिया जा रहा है और न ही मुझे यहां से अपने घर जाने दिया जा रहा हैं. मेरे पास खाद्य सामग्री भी खत्म हो गया हैं." रामप्रसाद ने सरकार से बकाया राशि दिलाने एवं कम्पनी के बंधन से मुक्त कराने का आग्रह किया हैं. रामप्रसाद अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ मुम्बई में सपरिवार फंसा हुआ हैं.
रामप्रसाद ने बताया की संवेदक सह मालिक मुम्बई का रहने वाला है, जिसका नाम नावेश खारखण्डी हैं. प्रवासी मजदूर रामप्रसाद अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ फंसा हुआ हैं. फंसे होने वालों में 38 वर्षीय रामप्रसाद मंडल, 12 वर्षीय मनीष मंडल, 17 वर्षीय रवि मंडल, 14 वर्षीय अनिशा कुमारी, 37 वर्षीय कांति देवी के रूप में हुई हैं. रामप्रसाद पिछले 15 अगस्त, 2022 को मुम्बई गया था. उसने अपने विधायक, सांसद, पदाधिकारी व स्थानीय पत्रकारों से इस पर पहल करने का आग्रह किया हैं. उसने मालिक का मोबाइल नम्बर भी साझा किया है, जिसका मोबाइल नम्बर 9322634813 हैं.