झारखंड » बोकारोPosted at: जनवरी 02, 2025 खनन विभाग का सघन छापामारी अभियान, तीन ट्रैक्टर जब्त
अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: खनन विभाग ने गुरुवार को बेरमो-अंगवाली दामोदर नदी घाट क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जो अवैध रूप से बालू उठाव में संलिप्त थे. जप्त ट्रैक्टरों को थाना ले जाने के दौरान कदमाडीह गांव के पास ग्रामीण महिलाओं ने रास्ता रोका और षड्यंत्रपूर्वक ट्रैक्टरों को जबरन छुड़ा लिया. इस कार्रवाई से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई. खनन विभाग ने घटना के संबंध में ट्रैक्टर मालिक, चालक, और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ बेरमो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू और पुलिस बल उपस्थित थे. इस मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने दी.