झारखंडPosted at: जनवरी 06, 2025 झारखंड के सभी खनिजों के खनन पट्टे की होगी जांच, Land Revenue Department ने निरीक्षकों को लिखा पत्र
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के सभी छोटे और बड़े खनिज खदानों को दिए गए खनन पट्टा की जांच की जाएगी. साथ ही विभिन्न सहकारी संस्थाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन किए गए दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी. इसमें गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एजी द्वारा आपत्ति जताई गई थी. इस संबंध में निबंधन कार्यालयों के निरीक्षकों को लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने पत्र लिखा है. पत्र में पूछा गए है कि, सरकार के प्राधिकृत सदस्य द्वारा खनन पट्टा का का निष्पादन किया गया है या नहीं. साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सरकार का प्राधिकृत सदस्य निबंधन कार्यालय में उपस्थित रहने की भी जांच की जाएगी. इसके अलावा निबंधन और मुद्रांक शुल्क की भी जांच होगी.