छूटे हुए 1127 टोलो के 27109 लोगों के घरों में विद्युतीकरण को लेकर ग्रामीणों में हर्ष
न्यूज़11भारत
चाईबासा/डेस्क: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चाईबासा द्वारा टोंटो प्रखंड के केेंजरा गांव में शनिवार को (MUJY) एवं (RDSS) योजना का विधिवत से शिलान्यास भू , राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व मैंने वादा किया था जो भी ग्रामीण बिजली से वंचित है उन्हें बिजली उपलब्ध कराएंगे.
मुख्यमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत क्षेत्र में छूटे हुए 1127 टोलो में 27109 लोग जो बिजली से वंचित थे उनके यहां निशुल्क विद्युतीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही गांव में जो भी समस्याएं उनके निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा. वही शिलान्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री बिरुवा के कार्य की सराहना की. इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता गौतम राणा, सहायक विद्युत अभियंता शंकर सवैया, ग्रामीण क्षेत्र के जे. ई. उपेंद्र कुमार, सुभाष बनर्जी, संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी एवं ग्रामीण तथा गणमान्य लोग मौजूद थे.