Friday, Apr 4 2025 | Time 03:34 Hrs(IST)
झारखंड » सरायकेला


रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ईचागढ़ में 28 सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ईचागढ़ में 28 सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की

बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत 


सरायकेला/डेस्क: रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 28 सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की हैं. इन सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र का सीधा जुड़ाव मुख्यपथों से हो सकेगा. रक्षा राज्य मंत्री ने इन 28 सड़कों के निर्माण के अनुशंसा करते हुए ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इन सड़कों की उपयोगिता को बताते हुए इनका निर्माण को अतिमहत्वपूर्ण बताया हैं.

 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों के निर्माण करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए सचिव ग्रामीण विकास को कहा हैं. जिन सड़कों के निर्माण की अनुशंसा रक्षा राज्य मंत्री ने की है, उनमें आरआईओ रोड से मोडागरा, आरईओ रोड से रूपाडीह, आरईओ रोड से केन्दडीह, आरआईओ रोड से कुलटांड़, आरईओ रोड से सिमलगोरा, आरईओ रोड से तेलायटांड़, आरआईओ रोड से जरियाबान, आरईओ रोड से बांदडीह, आरसीडी रोड से पूरनापानी, आरईओ रोड से होड़ागोड़ा, आरईओ रोड से बांधडीह, आरआईओ रोड से सालटांड़, आरईओ रोड से माझडीह, आरआईओ रोड से जरदा, आरआईओ रोड हेंसाकोच से जहिरडीह, आरआईओ रोड हेंसाकोच से मटकमबेरा, आरआईओ रोड हेंसाकोचा से सोसोडीह, आरआईओ रोड तुरु से परसुडीह, एनएच-33 से करुवेरा, आरईओ रोड धुनाबुरु से छतरडीह, आरआईओ रोड से पहाड़धार, एनएच 33 से घघारी, आरईओ रोड से कर्लाबेरा, आरईओ रोड दुलमीडीह से महतो टोला, आरईओ रोड कुटाम से आदिवासी टोला, आरईओ रोड सलगाडीह से पलासडीह, आरआईओ रोड दालग्राम से हूरलूंग, आरईओ रोड कूटम से बांदडीह की सड़क शामिल हैं.

 

सड़कों की अनुशंसा के उपरांत रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि ये महत्वपूर्ण सड़कें हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण जनता मुख्य संपर्क सड़क से जुड़ सकेगी.  उनका आवागमन सुगम हो सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछ रहा है. इससे न सिर्फ लोगों का आवागमन सुगम हुआ है बल्कि ग्रामीण जनता का जीवन भी बेहतर हुआ है. बहुत जल्द ही इन सभी सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिलेगी और कार्य का शुभारंभ होगा.

 


 


 

अधिक खबरें
दिवंगत पत्रकार सुदेश की विधवा को प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर उपायुक्त ने दिलाई स्थायी नौकरी, DC ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 4:32 PM

द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के सदस्य दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की विधवा पत्नी मोहिनी सिंह को प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला स्थायी नौकरी दिलाई.

डायन बिसाही मामले में हत्या करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 4:59 PM

भारत विश्व में परचम लहरा रहा है लेकिन सरायकेला खरसावां जिला के नारायणपुर गांव के दो सगे भाइयों ने डाइन बिसाई आरोप लगाकर भवानी कैवर्त उम्र 65 को हत्या कर दिया था आज गम्हरिया पुलिस ने दोनों को पकड़ कर सरायकेला जेल भेज दिया. गम्हरिया थाना कांड संख्या 35/25 दिनांक 30/03/2025 के अनुसार यशपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पटरी पर एक अज्ञात महिला का शव जिसका सर धड़ से कटा हुआ था. पुलिस के अनुसार हत्या कहीं और कर शव को छुपाने के नियत से रेलवे पटरी में फेंका गया था.

चांडिल में दिल दहला देने वाली वारदात, नशे में धुत पति ने पत्नी और बच्चे की ब्लेड से की हत्या
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 1:19 PM

चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक पति ने अपनी पत्नी ओर 5 साल के बच्चे की ब्लेड मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुकराम मुण्डा को गिरफ्तार कर किया हैं. मृत में आरोपी की पत्नी रविबारी सिंह मुण्डा (उम्र 25 साल) और बेटा गोलु मुण्डा (5 साल) शामिल हैं.

कदमझोर के ग्राम प्रधान ने तुलकल दार फरमान जारी कर महिला एवं पुरुष को पीटा, थाना में शिकायत दर्ज
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 7:39 PM

चांडिल थाना क्षेत्र के कदमझोर के ग्राम प्रधान मृत्यंजय सिंह के तुलकल दार (तुर्की) फरमान से पूरा गांव भयभीत हैं. कदमझोर के रवि सिंह ने थाना प्रभारी चांडिल को लिखित सूचना देकर कहा है कि कौशल्या सिंह पिता खिरोद सिंह मेरा घर शाम 5-6बजे आई थी. इसकी सूचना पाकर खिरोद सिंह आया और मार पीट करते हुए कौशल्या सिंह को ले गया.

ईद,सरहुल, रामनवमी,चैत्र नवरात्र पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 6:27 PM

ईद-उल-फितर, सरहुल,रामनवमी, चैत्र नवरात्र पर्व के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलधिकारी,थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य समिति सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल एवं प्रखंडवार बारी-बारी से आगामी त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली साथ ही शांति समिति के सदस्यों से त्योहारों को लेकर सुझाव लिए गए