देश-विदेशPosted at: अगस्त 06, 2024 घर से भाग कर बाबा नीम करौली के दरबार पहुंचा नाबालिग, पैकेट में है सिर्फ 95 रुपए
पीआरडी के पुछताछ के बाद पता चला ये है मामला
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तराखंड के जिला नैनिताल में स्थित कैंची धाम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. एक युवक अपने घर से भाग कर सीधा नीम करौली बाबा धाम पहुंच गया. मंदिर के सुरक्षा में तैनात पीआरडी ने बालिग लड़के से घर जाने के कहा तो लड़के ने घर जाने से मना कर दिया. इसके बाद पीआरडी ने युवक से सारी बाते सुनी और पूरा मामला समझा. युवक का नाम चंद्रमणि मिश्रा बताया जा रहा है जो घर से भागकर सीधा कैंची धाम पहुंच गया था. लड़का काफी तनाव में लग रहा था. घर से सिर्फ 95 रुपए लेकर निकला युवक सीधा कैंची धाम पहुंचा. उसने पीआरडी जवान को बताया कि उसने हाल ही में 12थ की परीक्षा दी थी. उसने 6 दिनों से कुछ खाया नहीं था और घर से निकल कर सीधा नीम करौली बाबा के दरबार पहुंच गया. यहां सुरक्षा में लगे जवान आनंद बल्लभ बधानी युवक से बातचीत की लाख मनाने के बाद भी युवक नहीं माना अपने घर जाने को वो तैयार ही नहीं हुआ. युवक के परिजन ही आज बाबा के दरबार अपने बेटे को लेने आ रहे हैं.
धाम के सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान ने बताया कि उन्हें जब गेट के पास बैठे युवक की सूचना मिली तो वहां जाकर जवान ने पूछा पर लड़के ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. बहुत पूछताछ के बाद यवक ने बताया कि वो घर से भाग कर आया है उसके पैर में चप्पल भी नहीं था बहुत दिनों से वो कुछ खाया भी नही था. फिर पुलिस वाले ने उन्हे चप्पल दिलवाया, खाने को बी दिया. तत्काल उनके घर वालों को सूचना भी दी. किसी तरह से पुलिस वालों ने उसके माता पिता का नंबर मांग उनसे संपर्क किया और बेटे को घर ले जाने के कहा.