संतोष/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्कः पलामू जिले में एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का ममला सामने आया हैं जंहा नाबालिग युवती का स्थित काफ़ी गम्भीर बताई जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिजनों द्वारा दूसरे राज्य के एक अच्छे प्रवेट अस्पताल में ईलाज करवाया जा रहा है, जहा नाबालिग युवती की स्थिति काफ़ी गम्भीर बनी हुई हैं.
पीड़िता क़े परिजन ने हुसैनबाद थाना मे आवेदन दिए हैं जिसमें बताया गया हैं कि घटना बीते 27 फरवरी कि हैं शौच के लिए घर से गई थी नाबालिग युवती लेकिन घर नहीं लौटी तो घरवालों ने काफी खोजबीन किया गया लेकिन नहीं कही नहीं मिली. करीब दोपहर क़े आस पास गांव क़े दूसरी महिला ज़ब अरहर क़े खेत मे गई तो उन्हें एक नाबालिक युवती अचेतावस्था मे मिली, इसके बाद इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया उसके बाद दूसरे राज्य में ले जाकर एक अच्छे प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.
वहीं, पीड़ित के परिजनों ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई हैं. फिलहाल, पुरे मामले मे पुलिस आवेदन क़े आधार पर पुझ तझ और विधि संबध करवाई मे जुटी हैं.