विकास कुमार/ न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के रविवार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित माननीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव के आवास पुरंदर बिगहा पंहुच कर तीसरी बार विधायक बनने पर बुके व शॉल ओढ़ा कर बधाई दिया एवं शिष्टाचार मुलाकात किया. इस दौरान शिक्षकों ने अपने बात को रखते हुए हेमन्त की पुनः सरकार को भी बधाई दिया शिक्षकों ने माननीय विधायक से शिक्षक हितों की बात करने और एक मुश्त वेतनमान लागू करवाने समेत कई बिंदुओं पर ध्यानकर्षन कराया और सहयोग की अपेक्षा किया जिसपर विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा की हेमन्त की सरकार ने ही राज्य में पारा शिक्षकों को प्रोन्नति करते हुए सहायक अध्यापक का सम्मान देने का काम किया और मैं व्यक्तिगत तौर पर गांव गांव में शिक्षकों की बहाली कराया हूं और स्कूल को खोला हूं उन्होंने कहा कि आप लोग समाज के निर्माण कर्ता हैं स्कूल में गरीब निचले पायदान पर रहने वाले बच्चे पढ़ते है आपलोग स्कूल में बेहतर तरीके से पठन पाठन कराए,और एक नए तरिके शिक्षा की संचार क्षेत्र में जगाए ताकि क्षेत्र के लोगों में सरकार व सरकारी स्कूल के प्रति नजरिया बदले हमलोग आपलोगो के मदद के लिए तैयार बैठे हैं.
उन्होंने जोर देते हुए शिक्षक नेताओं से आग्रह किया कि आपलोग बैठक कर इस व्यवस्था में क्या क्या सुधार की आवश्यकता है. उस बिंदु पर एक बेहतर योजना बनाएं मौके पर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा एवं संचालन वैद्यनाथ पासवान और अनुमंडलीय अध्यक्ष पप्पू पटेल ने कहा कि 62000 सहायक अध्यापकों को वेतन मान इस पूर्ण बहुमत की सरकार से जल्द से जल्द मिले ऐसी उम्मीद हैं मौके पर बृजमोहन मेहता मोहम्मदगंज प्रखंड अध्यक्ष बद्री राम राजीव रंजन सिंह, चंद्र मौलेश्वर ठाकुर, विंध्याचल सिंह संतोष कुमार(महामंत्री)उमेश कुमार, रजनीश कुमार, राम प्रवेश राम(उपाध्यक्ष), अविनाश कुमार, अजय कुमार, मणि प्रसाद साहू, बिनोद कुमार, वीरेंद्र यादव, सुरेश कुमार, दिलीप भगत, वीरेंद्र पाल, विजय मेहता, पिंटू सिंह, सुजीत ओझा, रुजय सिंह अनिल कुमार सिंह, मो शमीम, अर्जुन यादव, शिव शंकर सिंह, विनय सिंह धनंजय कुमार, पप्पू पासवान, विनय शर्मा, अभिषेक सिंह, हरीश कुमार, आदि सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे