झारखंड » पलामूPosted at: दिसम्बर 22, 2024 अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने महिला को मारी गोली, पुलिस छानबीन में जुटी
आक्रोशित लोगों ने हुसैनाबाद दंगवार मुख्य सड़क को किया जाम, घटना की जानकारी मिलते हुसैनाबाद विधायक पहुचे
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहर चौक के देवरी रोड स्थित गैस गोदाम के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधियों को छतरपुर रोड की तरफ भागने की चर्चा है. घटना के बाद महिला को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे हैं. पुलिस सड़क पर बाइक सवार अपराधियो के धड़ - पकड़ के लिए चेकनाका लगा दिया है. वहीं पुलिस सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. मृतिका का नाम पूजा कुमारी (28) बताया जा रहा है. घटना की जानकारी लगते ही हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शेर अली, विनोद कुमार सिंह भी हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर सभी घटना की जानकारी किया.
वहीं गुस्साए लोगों ने जपला दंगवार मुख्य सड़क को हरिहर चौक के समीप जाम कर दिया है. वहीं मृतक के परिजन अपराधियो के गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. जाम की स्थित की जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद विधायक जाम स्थल हरिहर चौक पर पहुच कर सड़क जाम किये लोगो को समझने का प्रयास कर रहे है, वही पुलिस प्रशासन और हुसैनाबाद अंचल अधिकारी पंकज कुमार जाम स्थल पर पहुच कर लोगो का समझाने का प्रयास कर रहे है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगी हुई थी.