न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में मिथुन दादा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. दिग्गज अभिनेता को 74 साल की उम्र में इस अभूतपूर्व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा. इसी साल 2024 में मिथुन को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अभिनय की शुरुआत आर्ट हाउस ड्रामा मृगया (1976) से की थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था. मिथुन ने एक दशक में 100 से ज्यादा फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाकर कीर्तिमान बनाया. 1980 के दशक में वह डिस्को डांसर के तौर पर काफी लोकप्रिय थे. प्यार झुकता नहीं, कसम पैदा करने वाले की और कमांडो जैसी हिट फिल्में देने वाले मिथुन दादा आम आदमी के हीरो माने जाते थे. एक्टिंग के अलावा उनका अनोखा डांस भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. मिथुन ने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, ओडिया, भोजपुरी सभी भाषाओं में शानदार अभिनय किया है. उन्होंने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा बनकर इतिहास रच दिया. एक्टर आज भी सिनेमा में सक्रिय हैं. टीवी पर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के जज बनकर भी वह दर्शकों के पसंदीदा बन गए थे.