न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा की बेटी ओलंपियन हॉकी स्टार सलीमा टेटे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा अर्जुन आवार्ड से सम्मानित किए जाने पर विधायक भूषण बाड़ा ने सलीमा टेटे को बधाई दी. शुक्रवार को विधायक ने नगाड़ा बजाते हुए जश्न मनाया. साथ ही ग्रामीणों को भी जिले की बेटी को अर्जुन आवार्ड मिलने पर बधाई दी. विधायक ने ग्रामीणों के बीच मिठाई का भी वितरण किया. वहीं जोसिमा खाखा ने भी सलीमा को बधाई देते हुए ग्रामीणों के साथ खुशी का इजहार किया. विधायक ने कहा कि सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाना सिमडेगा की धरती के लिए गौरव का क्षण है. इस सम्मान से हॉकी खिलाड़ियों में एक नई उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा. आने वाले दिनों में और अधिक खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यह सम्मान हॉकी खिलाड़ी सलीमा के संघर्ष और कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने आज देश दुनिया को बता दिया कि सिमडेगा की बेटी अब किसी भी मामले में पीछे नहीं है. अगर मौका मिलेगा तो हर जगह देश का झंडा ऊंच्चा रखने की जब्जा रखती हैं.
भूषण बाड़ा ने कहा कि आज सलीमा से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है. युवा खिलाड़ी भी अपना मेहनत और खेल के प्रति अपने जुनून,हौसले को जारी रखिये. अपनी खेल प्रतिभा को पंख दें और सलीमा की तरह हमारे जिले का नाम पूरे विश्व मे रोशन करें. मौके पर जिप सदस्य सामरोम पौल तोपनो, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह,प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा ,उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार,वरीय प्रदीप केशरी,विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान,नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन (अक्षन) सहित कई उपस्थित रहे.