प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाड़ीह प्रखंड के बेतला पंचायत में चार महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं एक भव्य मंदिर का उद्घाटन किया. शिलान्यास की गई योजनाओं में बेतला अघारा कब्रिस्तान, पोखरी खुर्द कब्रिस्तान, कुटमू चौक के निकट देवी स्थान की चारदीवारी निर्माण कार्य शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, पोखरी खुर्द में संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर का शुभ उद्घाटन भी किया गया.
इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "लातेहार जिला अब भी विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है, लेकिन इसे अन्य जिलों के समकक्ष लाने के लिए हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. किसी भी धर्म के विकास कार्यों में मेरा योगदान हमेशा निष्पक्ष रहा है और आगे भी जारी रहेगा."
इस भव्य कार्यक्रम में बेतला मुखिया मंजू देवी, कांग्रेस नेता नसीम अंसारी, तेतर यादव, हदीस मियां, राजू प्रसाद, सरवन सिंह, शंभू कुमार, संजय सिंह, उमेश कुमार, रामनिवास पाठक, रघुनी राम, अखिलेश यादव, संतोखी सिंह, प्रमोद कुमार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस आयोजन से क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा, और लोगों ने विधायक की इस विकासात्मक पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की.