Sunday, Feb 23 2025 | Time 04:42 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


विधायक रामचंद्र सिंह ने चार विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं एक मंदिर का किया उद्घाटन

विधायक रामचंद्र सिंह ने चार विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं एक मंदिर का किया उद्घाटन

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 

बरवाडीह/डेस्क: मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाड़ीह प्रखंड के बेतला पंचायत में चार महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं एक भव्य मंदिर का उद्घाटन किया. शिलान्यास की गई योजनाओं में बेतला अघारा कब्रिस्तान, पोखरी खुर्द कब्रिस्तान, कुटमू चौक के निकट देवी स्थान की चारदीवारी निर्माण कार्य शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, पोखरी खुर्द में संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर का शुभ उद्घाटन भी किया गया.
 
इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "लातेहार जिला अब भी विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है, लेकिन इसे अन्य जिलों के समकक्ष लाने के लिए हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. किसी भी धर्म के विकास कार्यों में मेरा योगदान हमेशा निष्पक्ष रहा है और आगे भी जारी रहेगा."
 
इस भव्य कार्यक्रम में बेतला मुखिया मंजू देवी, कांग्रेस नेता नसीम अंसारी, तेतर यादव, हदीस मियां, राजू प्रसाद, सरवन सिंह, शंभू कुमार, संजय सिंह, उमेश कुमार, रामनिवास पाठक, रघुनी राम, अखिलेश यादव, संतोखी सिंह, प्रमोद कुमार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस आयोजन से क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा, और लोगों ने विधायक की इस विकासात्मक पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
अधिक खबरें
विधायक रामचंद्र सिंह ने चार विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं एक मंदिर का किया उद्घाटन
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 8:53 PM

मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाड़ीह प्रखंड के बेतला पंचायत में चार महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं एक भव्य मंदिर का उद्घाटन किया. शिलान्यास की गई योजनाओं में बेतला अघारा कब्रिस्तान, पोखरी खुर्द कब्रिस्तान, कुटमू चौक के निकट देवी स्थान की चारदीवारी निर्माण कार्य शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, पोखरी खुर्द में संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर का शुभ उद्घाटन भी किया गया.

गारू में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, प्रशासन की सख्त कार्रवाई
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 8:04 PM

प्रखंड मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. सीओ दिनेश कुमार मिश्रा व अंचल निरीक्षक की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने पहले ही 21 फरवरी तक का समय देते हुए अंतिम चेतावनी दी थी, जिसके बाद 22 फरवरी को कार्रवाई शुरू की. सीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बाजार क्षेत्र में अवैध कब्जों के कारण यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा उत्पन्न हो रही थी. कई अतिक्रमणकारियों को पहले ही तीन बार नोटिस दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसीलिए प्रशासन को मजबूरी में सख्त कदम उठाना पड़ा.

केचकी पंचायत के सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 7:58 PM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के जिला सचिव बिरजू राम नेतृत्व में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पुराने ब्लॉक मैदान से शुरू होकर पूरे बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस के रूप में निकाला गया और अंत में बरवाडीह बिजली कार्यालय का घेराव किया गया.

बरवाडीह प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता और लापरवाही का सिलसिला जारी, कर्मी नदारद
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 12:57 PM

बरवाडीह प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता और लापरवाही का सिलसिला जारी है, जबकि अधिकारी मौन बने हुए हैं. इस बीच प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी और उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए लगातार औचक निरीक्षण शुरू कर दिया हैं. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान, पंचायत खुरा के बभंडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 और 2 दोनों बंद पाए गए. प्रमुख और उप प्रमुख ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर किए जा रहे निरीक्षण में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र या तो निर्धारित समय से पहले बंद हो जाते है या पूरी तरह बंद रहते हैं.

प्रभारी अंचल निरीक्षक के सील किए गए कार्यालय को बरवाडीह बीडीओ ने खोला
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 7:44 AM

बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रभारी अंचल निरीक्षक के सील किए गए कार्यालय को शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज की उपस्थिति में सील तोड़कर खोला गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंचल विभाग में कार्यरत प्रभारी अंचल निरीक्षक सुरेश राम को बीते 23 जनवरी को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनके कार्यालय को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था.शुक्रवार को प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत कार्यालय को खोला गया, जिसमें संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. मामले की जांच प्रक्रिया जारी है, और आगे की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी.