गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया. माता दुर्गा की पूजा अर्चना करते हुए विधायक ने क्षेत्र की सुख – समृद्धि की कामना की. विधायक समीर ने बडशाल,जयपुरा,जगन्नाथपुर ,कुमारडूबी, खंडमौदा और अड़ंग स्थित पंडालों में गये. पूजा कमेटी के सदस्यों ने विधायक का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया. इस दौरान विधायक ने मां दुर्गा के समक्ष माथा टेका और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के जनता की सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि इस धार्मिक भ्रमण का एक ही उद्देश्य है कि माता रानी लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएं. आदिशक्ति मां दुर्गा से मैं जनता की सुखमय जीवन की प्रार्थना कर रहा हूं. मौके पर गोपन परिहारी,जितेंद्र ओझा,लालमोहन मुर्मू,नव कुंवर ,गणेश मुंडा,कमल दत्त,गणेश हंसदा,गौतम नायक,लालटू महतो,तापस दास,मिथुन कर, खाकन घंड,राकेश दास,राजेश भद्रा,तरुण प्रधान,आदि उपस्थित थे.