देश-विदेशPosted at: सितम्बर 18, 2024 मोहना सिंह तेजस लड़ाकू बेड़े में बनीं पहली महिला फाइटर पायलट
स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने रचा इतिहास
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारत की बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं. दरअसल, स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल की है. मोहना सिंह अब भारतीय वायुसेना की एलीट 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल हो गई हैं, इसके साथ ही वह इस स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. बता दे कि मोहना सिंह अब भारत के स्वदेशी 'मेड इन इंडिया' एलसीए तेजस फाइटर जेट के स्क्वाड्रन का संचालन कर रही हैं. स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने हाल ही में जोधपुर में आयोजित अभ्यास 'तरंग शक्ति' में भी हिस्सा लिया था. जिसके बाद वह तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा बनी थीं. इसके साथ ही अब वह एलसीए तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान के दौरान भारतीय सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को निर्देश देती नजर आईं.