न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में आए दिन कई बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. ऐसे में कुछ समय पहले मिले Monkeypox के पहले मामले को लेकर लोगों को बीच हडकंप मच गया था. उसी बीच एक बार Monkeypox का दूसरा मामला सामने आया है, जिससे लोग सहम से गए हैं. केरल के मलप्पुरम जिले में Monkeypox का दूसरा मामला दर्ज हुआ हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि यह व्यक्ति हाल ही में यूएई से लौटा था और उसमें Monkeypox के लक्षण पाए गए थे. परीक्षण के बाद यह पुष्टि हुई कि यह व्यक्ति Mpox से संक्रमित हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से यह अपील की है कि यदि वह हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे है और उन्हें खुद में Monkeypox के लक्षण दिखाई दे रहे है, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी दे. राज्य में Monkeypox संक्रमितों के इलाज और Isolation की पूरी व्यवस्था की गई हैं. इसके अलावा सभी मेडिकल कॉलेजों में इलाज के लिए खास तैयारियां की गई है और नोडल अधिकारियों के फोन नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं.
दिल्ली में मिला था Monkeypox का पहला मामला
भारत में Monkeypox का सबसे पहला मामला दिल्ली में पाया गया था. केरल में दूसरे मामले के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया हैं. मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है और अब तक उनमें से कुछ की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं.
World Health Organization (WHO) ने Monkeypox को Global Health Emergency घोषित किया
कुछ हफ्ते पहले World Health Organization (WHO) ने Monkeypox को Global Health Emergency घोषित कर दिया गया था. यह निर्णय अफ्रीका में Monkeypox के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद लिया गया था. भविष्य में Monkeypox का एक नया स्ट्रेन फैलने के संभावना है जो पहले के मुकाबले अधिक खतरनाक माना जा रहा हैं.
यह भी पढ़े: बिहार में दबंगों का आतंक: 80 से अधिक घर फूंके, भारी पुलिस बल को किया तैनात
विशेषज्ञों की सलाह
महामारी विशेषज्ञ डॉ. जुगल किशोर के मुताबिक देश में Monkeypox के कुछ और मामले देखने को मिल सकते है, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं हैं. Monkeypox Covid-19 की तरह तेजी से नहीं फैलता, इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी हैं. यदि किसी व्यक्ति को फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे है या शरीर पर दाने हो रहे है, तो उसे तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.