देश-विदेशPosted at: जून 24, 2024 Exam में फेल करने पर मां ने किया सवाल, बेटे ने मां और भाई को चाकू से वार कर ले ली जान, बहन को फोन पर कहा..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चेन्नई से हत्या की एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां बेटे ने अपनी मां और छोटे भाई की कत्ल कर उसकी हत्या कर दी है. बता दें की घर पर 20 वर्षीय बेटे को उसकी मां ने परीक्षा में फेल होने से संबंधित सवाल पुछ रही थी इतने में बेटे ने मां को मौत का घाट उतार दिया. बीच बचाव में आया भाई के उपर भी हमला कर उसकी जान ले ली. आरोपी ने इसकी खबर अपनी चचेरी बहन को फोन पर दी बहन ने तुरंत पड़ोसी को इस घटना के बारे में बताया, पड़ोसियों ने जब जांच के लिए वहां गए तो बहुत तेज बदबू आने लगी थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उसके घर में बहुत रोकटोक व सख्ती बरती जाती थी. इसी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. आरोपी एक नीजि कॉलेज में आर्ट्स में पढ़ाई कर रहा था जो अपनी मां पद्मा औऱ भाई संजय के साथ रहता था. मां चेन्नई में ही एक्यूपंक्चर थेरेपी चलाती थी वहीं उसके पिता ओमान में काम करते हैं. आरोपी नितेश अपने कई पेपर में फैल हो चुका था जिसको लेकर उसकी मां बार बारल सवाल किया करती थी. जिससे परेशान होकर नितेश ने चाकू से मां पर हमला कर दिया जिसे बचाने उसका भाई आया फिर उसे भी चाकू से वार किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर लिया है.