अवधेश/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला एवं मुस्लिम मोहल्ला के बीच उत्पन्न विवाद का जायजा लेने के बाद हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़कागांव पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे एवं राज्य सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि विगत 6 माह से बड़कागांव में जो एक विशेष समुदाय के द्वारा घटनाएं की जा रही है वह राज्य सरकार के संरक्षण में किया जा रहा हैं.
वहीं राज्य सरकार के संरक्षण में बड़कागांव पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं. विश्वकर्मा पूजा जुलूस में मदरसा स्कूल से एवं घर के छत से पथराव करना एक पूर्व नियोजित घटना हैं. उन्होंने कहा कि बड़कागांव के लिए यह एक अभिशाप बन गया हैं. कलश यात्रा, महुदी रामनवमी जुलूस मार्ग को रोकना, दूसरे समुदाय के मोहर्रम जुलूस को प्रोटेक्शन के तहत पार कराना, बादम में राजनीति जुलूस पर पथराव करना और अब बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला के विश्वकर्मा जुलूस पर पथराव होना शामिल बड़कागांव को शर्मसार किया गया हैं. इन सभी घटनाएं इसलिए घटित हो रही है क्योंकि बड़कागांव पुलिस अच्छे ढंग से हैंडल नहीं कर रही हैं.
स्थानीय पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं होने के कारण आज पुलिस के सामने दोबारा पथराव होना पुलिस प्रशासन की निकम्मी का परिचायक हैं. उन्होंने कहा कि जल्द दोषी लोगों की गिरफ्तारी किया जाए. बड़कागांव डेली मार्केट में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी हैं. यदि घटी होती तो कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया जाता ना कि फिर से पथराव करना कहीं से उचित नहीं हैं. सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं. कोई भी वादा पूरा नहीं कर रही हैं. विधानसभा चुनाव तक सभी योजनाओं को बंद कर मंईयां योजना में पैसा दिया जा रहा है यह चुनावी मुद्दा हैं. लोगों को ठगने वाली स्कीम हैं. राज्य सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. केंद्र सरकार कोई भी योजना लाती है तो वह लगातार चलाती है ना की चुनावी स्कीम बन कर नहीं रहती हैं.