न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी से दिल्ली की शराब नीति की जांच के आदेश देने और सरकार के राजस्व घाटे की जांच करने का आग्रह किया है. उन्होंने नई मुख्यमंत्री से स्कूल के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने और बिजली-पानी के बिल कम करने को भी कहा.
आतिशी को भेजे गए आधिकारिक पत्र में सांसद ने कुछ मांगें रखते हुए कहा, "अब आपने दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए संविधान की शपथ ली है. दिल्ली का सांसद होने के नाते मेरी आपसे अपेक्षाएं हैं और मैं निम्नलिखित अनुरोध भी करता हूं: 1. शराब नीति क्यों वापस ली गई और इसमें कितने राजस्व का नुकसान हुआ? 2. स्कूल के अर्ध-स्थायी ढांचे - लोहे की जालीदार छत वाले कमरे, जो 5 लाख रुपये में बनते हैं, उन्हें 25 लाख रुपये में कैसे बनाया गया?" उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तहत सड़कों की मरम्मत का काम तुरंत किया जाए, उन्होंने दावा किया कि अधिकांश सड़कें टूटी हुई हैं.