न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 में अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि उन पर पहले से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक मैच के बैन के साथ 30 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया है. ऐसे में IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी करते नजर आ सकते है. हालांकि वो दूसरे मैच से कप्तानी करेंगे.
क्यों हार्दिक पर लगा बैन?
बता दें कि हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान है. 2024 के IPL में टीम ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला था. लेकिन मुंबई तय समय पर अपना ओवर पूरा नहीं कर पाई थी. ऐसे में नियम के अनुसार, पहली बार स्लोओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है. वहीं दूसरी बार 24 लाख रुपए, और तीसरी बार 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ कप्तान को एक मैच के लिए बैन भी कर दिया जाता है. वहीं अन्य इंपैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-12 पर 12 लाख या मैच के फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता है. बता दें कि हार्दिक के नेतृत्व में आईपीएल के 2024 सीजन में ऐसा 3 बार हुआ है. जिसके वजह से हार्दिक आईपीएल के आगामी सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.