न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक गड्ढे में समा गया हैं. यह मामला महाराष्ट्र के पुणे की हैं.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के पुणे का है, जहां साधन चौक इलाके में सड़क धंसने से पुणे नगर निगम का एक ट्रक गड्ढे में समा गया था. गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक को कुछ नहीं हुआ था. खतरा महसूस होते ही ट्रक चालक ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचा ली. यह घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की है, जब ड्रेनेज लाइन की सफाई के लिए बुलाया गया यह ट्रक रिवर्स लेते समय अचानक धंसती हुई सड़क के कारण गहरे गड्ढे में गिर गया.
घटना स्थल पर बचाव अभियान
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को निकालने की कोशिश की. हालांकि, लगभग 30-40 फीट गहरे इस गड्ढे से ट्रक को निकालना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा हैं. सबसे पहले फायर ब्रिगेड ने पहले रस्सी से खींचने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब घटनास्थल पर JCB मशीन बुलाई गई है, जिसकी मदद से ट्रक को बाहर निकाला जाएगा.
अचानक कैसे बना इतना बड़ा गड्ढा?
स्थानीय लोगों के अनुसार, जहां यह गड्ढा बना है, वहां कुछ समय पहले तक कोई गड्ढा नहीं था. यह सड़क अचानक धंस गई, जिससे इतना बड़ा गड्ढा बन गया. लोगों ने यह कहा है कि यह पहली बार है जब इस इलाके में इतनी बड़ी दुर्घटना हुई हैं. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है और इस घटना ने नगर निगम की सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
फायर ब्रिगेड की कार्रवाई जारी
फायर ब्रिगेड की टीम ट्रक को बाहर निकालने में लगी हुई है और नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि आखिर सड़क के नीचे इतना गड्ढा कैसे बन गया. आगे की कार्रवाई और हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही हैं.