धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के पांडू प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुसीखाप पंसस प्रवेश साव उर्फ ठेग्घू भाई ने अपने निवास स्थान मुसीखाप में इस कड़ाके की ठंड में कई जरूरतमंद बुजुर्ग महिला-पुरुष एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. इस पुनीत कार्य के लिए सभी लोगों ने सराहना दिया. मौके पर डोमन राम चंद्रवंशी, तैयब अंसारी, जवाहिर चंद्रवंशी, बैजनाथ शर्मा, समसुद्दीन अंसारी, सोहराई चंद्रवंशी, छठनी देवी, राजमणि कुंवर सहित सैकड़ो बुजुर्ग महिला-पुरुष एवं असहाय लोग मौजूद थे.