झारखंड » गुमलाPosted at: जनवरी 09, 2025 गुमला में नक्सलियों की साजिश नाकाम, पुलिस ने आईडी बम किया बरामद
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला सदर थाना क्षेत्र के कुटमा हरिनाखाड़ जाने वाले जंगली रास्ते मे नक्सलियों के द्वारा पुलिस को क्षति पहुचाने के लिये लगाया गया आईडी बरामद किया.आईडी बम की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची व पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है.मौके पर बीडीएस की टीम को बम डिफ्यूज करने के लिये बुलाया गया है.पूर्व में भी इसी इलाक़े से पुलिस ने एक साथ सीरीज 35 आईडी व 5 आईडी बम अलग अलग जगहों से बरामद किया था.