न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई. जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, हादसे में 20 से अधिक लोग घायल होने की खबर हैं. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर स्थिति सामान्य है और दिल्ली पुलिस तथा RPF तैनात है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है और अचानक बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारणों और व्यवस्था में कमी की जांच की जाएगी.
महाकुंभ के अवसर पर दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. कल रात करीब 8 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर यात्रियों ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने की प्रयास की. जिस दौरान ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि होदसे में कई लोग घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बताते चले कि कुंभ के दौरान इससे पहले 10 फरवरी 2013 को प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 36 लोग मारे गए थे.
पीएम मोदी ने लोगों की मौत पर जताया दुख
पीएम मोदी ने भी लोगों की मौत होने पर दुख जताया है. उन्होंने 'X' पर लिखा है - "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं."
वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और रेलवे प्रशासन से प्रभावित यात्रियों को शीघ्र सहायता प्रदान करने की मांग की है.
रेलवे ने यात्रियों के लिए किया अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें. इसके साथ ही, प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करने की संभावना जताई गई है. घटना के पश्चात यात्रियों में असंतोष उत्पन्न हुआ है, और रेलवे प्रशासन से बेहतर भीड़ नियंत्रण उपायों की मांग की जा रही है.