झारखंड » सिमडेगाPosted at: अप्रैल 01, 2025 नए वित्तीय वर्ष में उत्पाद विभाग ने आर के कंपनी को सौंपा सिमडेगा के सरकारी शराब दुकान का संचालन
आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: आज से नए वित्तीय 2025 की शुरुआत हुई हैं. आज सिमडेगा उत्पाद विभाग ने अंग्रेजी शराब सरकारी दुकान संचालन का जिम्मा नए संचालक को सौंपा हैं. आज सुबह शहर के प्रिंस चौक स्थित अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकान पर उत्पाद विभाग के लोग दल बल के साथ पहुंचे. उत्पाद विभाग के लोगों ने विजन कंपनी के संचालक से दुकान की शराब दुकान की जिम्मेदारी लेकर आर के कंपनी के संचालक को सौंपा. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी झारखंड में नए शराब नीति शुरू नहीं हुई है. इसलिए अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकानों को संचालन के लिए पिछले वित्तीय वर्ष के कुछ संचालकों को दो माह का एक्सटेंशन दिया गया है. सिमडेगा में विजन कंपनी का एक्सटेंशन नहीं दिया गया है. इसलिए विजन कंपनी से दुकान हैंड ओवर लेकर आर के कंपनी को सौंपा जा रहा है.