Sunday, Apr 6 2025 | Time 09:21 Hrs(IST)
Breaking News

रामनवमी पर देवी पूजा कर सुहागिनों ने की अखंड सौभाग्य की कामना

झारखंड » सिमडेगा


सिमडेगा सलडेगा सरना पूजा स्थल पर विधिवत सरहुल पूजा संपन्न,निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सिमडेगा सलडेगा सरना पूजा स्थल पर विधिवत सरहुल पूजा संपन्न,निकाली गई भव्य शोभायात्रा
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: केंद्रीय सरना पूजा समिति के तत्वावधान में सलडेगा सरना पूजा स्थल पर पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ सरहुल पूजा संपन्न हुई. इस अवसर पर पहान बाबूलाल उराँव और पुजार बिरसा मुंडा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई.

 

पूजा की शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार स्थल की परिक्रमा से हुई. इसके बाद विधिवत सरहुल पूजा संपन्न कर प्रकृति देवताओं से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की गई. सरना स्थल पर समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत सचिव मनोज उरांव ,सलडेगा सरना के संरक्षक लहरू सिंह संरक्षक रमेश महतो,पूर्व मंत्री विमला प्रधान, चिक बड़ाईक समाज,मुंडा समाज सहित बड़ी संख्या में सरना धर्मावलंबी उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे उत्साह और भक्ति के साथ इस महापर्व में भाग लिया.मौके पर केंद्रित सरना समिति के अध्यक्ष हरिचंद भगत ने कहा सरहुल पूजा आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व है, जो प्रकृति और पृथ्वी माता के प्रति आस्था और सम्मान को दर्शाता है. इस अवसर पर पारंपरिक नृत्य और गीतों के माध्यम से समाज के लोगों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया.पूजा स्थल पर भक्तिमय माहौल बना रहा और लोगों ने एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. सरहुल पर्व के अवसर पर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखा गया, जिसमें सभी समुदायों के लोग शामिल हुए. 

 

वहीं महापर्व सरहुल के पावन मौक़े पर बीरुगढ़ के युवराज  कौशलराज सिंहदेव ने समस्त जिलेवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए सरहुल की शुभकामनायें दी. इससे पहले सरना स्थल में जाकर पूजन में भाग लिया और आशीर्वाद लिया. सलडेगा मौजा सरना स्थल में धुम धाम से सरहुल का पूजन किया गया. पुरे विधि विधान पाहन के द्वारा पूजन करवाया गया,ग़ुलाल का टिका लगाकर और सभी को सखुवा का फुल कान में पाहन के द्वारा लगाया गया. उपस्थित हजारों जनसमूह  ने हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते जुलुस में भाग लिया.कौशलराज सिंह देव ने इस महान पर्व के मौक़े पर शुभकामनायें देते हुए कहा अनादि काल से चले आ रहे हमारे इस अनुठे और अनुपम त्यौहार में प्रकृति खुद धरती माँ का नये फुल और नव कोपल के साथ श्रृंगार करती है और नवयौवना बन कर नव जीवन का सन्देश देती है की हर विकट परिस्थिति के बाद फिर से खुशहाली आती है.पतझड़ के बाद नव कोपल यही जीवन का सुख सन्देश हमें देती है.यही प्रकृति हमारी जीवन दायिनी है, यह हमारी धरोहर है, इसे संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है, एक सतत जीवन के लिए प्रकृती हमारी जीवन दायिनी है. इस धरोहर को बचाकर हम आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करें और उन्हें एक स्वच्छ प्रकृति दें. 

 


विश्व हिन्दू परिषद् कार्यालय के पास सरहुल जुलुस का स्वागत किया गया जहां पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव की अगवाई में जुलूस के.अगुवाई कर रहे केंद्रीय सरना समिति के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर जिसमे सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र भगत, सचिव मनोज उरांव, पाहन बाबूलाल, पाहन बिरसा मुंडा, संरक्षक लहरू सिंह, रमेश महतो को विहिप अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया. मौक़े पर गुड़ चना और शरबत का वितरण किया गया. शोभायात्रा सिमडेगा शहर के झूलन सिंह चौक महावीर चौक नीचे बाजार होते हुए कचहरी होकर सरना पानी टंकी पहुंची जहां पर भव्य तरीके से कार्यक्रम करने के बाद समापन हुआ.

 
अधिक खबरें
रामनवमी पर देवी पूजा कर सुहागिनों ने की अखंड सौभाग्य की कामना
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 9:15 AM

चैत्र नवरात्र के महानवमी पर रविवार को सिमडेगा में सुहागिन महिलाओं ने अहले सुबह से देवी मंडप पंहुच मातारानी की अराधना की. नवरात्र में महानवमी का खास महत्व होता है. मां सिद्धिदात्री स्वरूपा देवी का पूजन अखंड सौभाग्य के साथ साथ सुख शांति प्रदान करती है.

आंगनबाड़ी में जमीन में बैठकर डीसी ने जांचा बच्चों के विकास का स्तर
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 4:19 PM

डीसी अजय कुमार सिंह, डीडीसी और अन्य अधिकारियों के साथ आज सिमडेगा के सुदूर बांसजोर प्रखंड का दौरा किए. यहां उन्होंने योजनाओं की जांच के साथ आंगनबाडी और सरकारी स्कूल जाकर बच्चों के साथ मिलकर उनके शिक्षा के स्तर की जायजा लिए.

रामनवमी को लेकर एसडीओ कार्यालय में रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ हुई बैठक, शांति व्यवस्था पर विशेष जोर
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 6:21 PM

रामनवमी को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी ने की. इस दौरान रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रशासन ने रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से निकालने की अपील की.

रामनवमी जुलूस रूट को लेकर डीसी एसपी ने किए बैठक, दिए कई निर्देश
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 6:02 PM

रामनवमी 2025 को लेकर उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने रामनवमी के जुलूस भ्रमण रूट के सत्यापन तथा विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ, डीएसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल व अन्य मौजुद रहे.

नवपत्रिका प्रवेश के साथ खुले दुर्गा पूजा पंडालों के पट
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 3:24 PM

चैत्र नवरात्र की महासप्तमी पर देवी गुड़ी सलडेगा और शिव शक्ति मंदिर ठाकुर टोली दुर्गा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ पंडालों के पट खोल दिए गए. मां भगवती का दरबार बडे भव्य रूप से सजाया गया है. सिमडेगा के सलडेगा स्थित देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा पंडाल के पास घंट शंख के साथ तालाब में नवपत्रिका का स्नान पूजन कर डोली रूप में उठा कर दुर्गा मंडप तक लाया गया.