न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चिकनगुनिया एक ऐसी मौसमी बीमारी है, जो Aedes Aegypti मच्छर और Aedes Albopictus मच्छर के काटने की वजह से होती हैं. हाल- फिलहाल पुणे में Chikungunya Virus का एक नया वैरिएंट Mutated Virus काफी फैल रहा हैं. इस नए वायरस की वजह से लोगों के शरीर में कई समस्याएं पैदा हो रही हैं. अब तक इस वायरस की वजह से लगभग 2,000 केस दर्ज किए गए हैं.
Chikungunya Virus होता क्या हैं?
यह बिमारी मच्छरों के काटने से होती हैं. इस नाम का मतलब है 'आपको झुकाना' या 'झुककर चलना' क्योंकि इस बीमारी के दौरान लोगों के जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द होता हैं.
क्या है इसके लक्षण?
Chikungunya Virus के नए वैरिएंट Mutated Virus की वजह से लोगों को अपने शरीर के अंदर अजीबो गरीब लक्षण दिखाई देने लगते हैं. यह कुछ लक्षण:
- नाक के आसपास कालापन नजर आना
- सिरदर्द
- बुखार
- मांसपेशियों में दर्द होना
- थकान
- जोड़ो में दर्द होना और सूजन होना
डॉक्टर से करे संपर्क
Chikungunya Virus में बुखार, मतली जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं. अगर आपके अपने शरीर के अंदर इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे है तो तुरंत ही किसी डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए.
चिंता का विषय बना वायरस
पुणे में Chikungunya Virus के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि डॉक्टर्स ने National Institute of Virology (NIOV) से Urgent Intervention की मांग की हैं. इससे इस वायरस के अटैक से बचने की कोशिश की जा सकती हैं.