बसंत कुमार साहू/न्यूज11 भारत
सरायकेला /डेस्क: नीति आयोग, नई दिल्ली की टीम का आगामी दिनांक 25 एवं 26 मार्च 2025 को सरायकेला-खरसावां भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिला भ्रमण के क्रम मे नीति आयोग की टीम द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत चयनित गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे संचालित योजनाओं का स्थल निरिक्षण किया जायेगा. जिसके तैयारी के निमित्त आज समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा उप विकास आयुक्त समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भ्रमण कार्यक्रम सम्बन्धित की गई तैयारियो का बिंदुवार समीक्षा किया गया.
समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें कहाँ की नीति आयोग, नई दिल्ली की टीम द्वारा आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया के किसी भी पंचायत मे योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जा सकता है. इसके लिए सभी विभागीय पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रमुख विकास संकेतकों (स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं आजीविका जल, स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि) को ध्यान मे रखकर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त नें कहा की भ्रमण का उद्देश्य आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, आजीविका, जल, स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति का मूल्यांकन करना है. उपायुक्त नें कहा की नीति आयोग के निर्धारित 40 सूचकांक के अनुरूप सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें.
समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें विभिन्न योजनाओं के स्थल भ्रमण एवं समीक्षा बैठक आदि की तैयारीयों का बिंदुवार समीक्षा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा पदाधिकारियों को शौपी गई जिम्मेदारियां का पूरी तत्परता एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन सुनिश्चित करने की बात कही.