न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला जिले के रायडीह प्रखंड क्षेत्र कके पहाड़ टुडूरमा गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में यहां के ग्रामीणों को हर रोज कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं. लेकिन हाल ही में सामने आई एक घटना ने प्रशासन की उदासीनता को फिर से उजागर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, सड़क न होने के कारण गर्भवती महिला किरण देवी को उसके पति रामेश्वर सिंह सहित अन्य लोगों ने बहंगी में ढोकर दो किलोमीटर चलते हुए अंबापाट गांव अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह लाया गया. गांव की सहिया शांति देवी ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद सुबह एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाया. ग्रामीण और परिजन गर्भवती महिला को बहंगी में ढोकर मुख्य सड़क तक ले गए. इसके बाद एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.