न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या होगा जब सड़क बीचों-बीच नोट उड़ने लगे? तब आप क्या करेंगे? लोग तो सब कुछ छोड़ नोट लूटने लगेंगे. ऐसा हम नहीं बल्कि वायरल हो रहे एक वीडियो में पाया गया हैं.
पैसों के लिए लोगों के बीच मारपीट
हैदराबाद में एक Youtuber और Social Media Influencer ने अचानक से बीच सड़क पर पैसे उड़ाने शुरू कर दिए और लोग उसे लूटने के लिए एक दूसरे से मारपीट पर उतर आएं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों ने Youtuber के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की हैं.
क्या है आखिर मामला?
पावर हर्ष उर्फ महादेव नाम के एक Youtuber और Instagram Influencer के एक स्टंट ने हैदराबाद में एक सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया था. इस Youtuber ने Kukatpally क्षेत्र में अचानक नोटों के बंडलों को हवा में फेंक कर वीडिया शूट करने लगता है, जिसके बाद सड़क पर चल रहे पैदल यात्री और मोटर चालक पैसे इकट्ठा करने के लिए मारपीट करने लगते हैं.
आरोपी Youtuber के खिलाफ कार्रवाई की बढ़ती मांगों के बावजूद भी Cyberabad पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं की हैं.