न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन) समय से UPI पेमेंट में बदलाव करता रहता है और ऐसे में एक बार फिर NPCI ने एक बड़ा बदलाव किया हैं. अब कोई भी व्यक्ति बिना बैंक अकाउंट के भी पेमेंट कर सकता है पर इसका फायदा हर कोई नहीं उठा सकता हैं.
डिजिटल इंडिया बैनर के तहत होंगे कई बदलाव
UPI में ऐसे बदलाव करने के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं, एक कारण ये कि लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाना है ताकि अब ऐसे लोग भी इस सर्विस का फायदा उठा पाएंगे जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है. Digital India बैनर के जरिए ये सारे बदलाव किए जाएंगे, पर इसका इस्तेमाल आप तब ही कर पाएंगे जब आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर और आधार कार्ड रजिस्टर्ड होगा.
क्या है Delegated Payment System?
UPI पेमेंट करने के लिए आप कभी भी अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका है कि आप परिवार के किसी भी सदस्य के अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं जिसे 'Delegated Payment System' का नाम दिया गया है.
NPCI का क्या कहना हैं?
ये सुविधा केवल Saving Account पर ही मिलने वाली है. Credit card या अन्य लोन अकाउंट पर यह सर्विस उपलब्द नहीं हैं. इसमें मेन अकाउंट जिसका भी होगा सिर्फ वही इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर पाएगा. वह किसी को भी Access दे सकता है, Access मिलने के बाद Users अपने मोबाइल पर ही UPI Payment Mode का इस्तेमाल कर पाएंगे. NPCI का कहना है कि इस सर्विस के शुरू होने के बाद UPI Payment में उछाल आ सकता हैं यानी ज्यादा से ज्यादा लोग अब UPI पेमेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे. लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद भी साबित हो सकता है हालांकि Online Payment की सिक्योरिटी आज भी एक बड़ा मुद्दा हैं.