न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के समय में स्मार्ट फोन के बिना गुजारा करना बेहद मुश्किल है. इसका इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति अकेले रह कर अपना समय काट सकता है. क्या आप जानते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, तो आइए हम जानते है ऐसे 3 एप्पस के बारे में जो आपके लिए बहुत उपयोगी है.
महिलाओं की सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है जिसको लेकर हर कोई सहमा रहता है. हर कोई जानता है कि, महिलाओं के लिए अकेले सफर करना सुरक्षित नहीं है. इसका मतलब यह नहीं की महिलाएं अपनी हर ख्वाहिशें को पीछे छोड़ कर घर पर ही बैठ जाए. सेफ्टीपिन एप्प एक ऐसा एप्प है जिसमें GPS , ट्रैकिंग, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर्स, सेफ प्लेस के लिए डायरेक्शन जैसे फीचर्स इसे बाकी ऐप्स के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. इसके साथ ही यह यूजर्स को असुरक्षित लोकेशन को पिन करने और दूसरों को मदद देने लायक भी बनाता है. यह एप मुख्यता तीन भाषा अंग्रेजी , हिंदी और स्पेनिश में आता है.
रक्षा एप, यह भी आपके फोन में रहना बहुत जरूरी है, यह एक बटन लैस एप है जो असुरक्षित महसूस करने पर 3 सेकंड के लिए वॉल्यूम को दबा कर परिवार वालों को एक क्लिक में लोकेशन भेजकर, स्थिति से संबंधित विषयों को अलर्ट करता है. इसके साथ ही रक्षा ऐप में SOS फंक्शन है जिससे अगर डेटा या इंटरनेट न हो तो वहां से भी SMS भेज सकता है.
विमेन सेफ्टी ऐप ऐप के माध्यम से संकट में फंसे यूजर को एक बटन टैप करने पर जगह और स्थिति से संबंधित जानकारी सांझा करता है. यह ऐप गूगल मैप के साथ लिंक होता है इसमें तीन कलर्ड बटन भी हैं जो यूजर के स्थिति की गंभीरता को समझने में सक्षम बनाता है.